वाराणसी। 21नवम्बर। (बी.के.हिन्दुस्तानी) सुबह आबकारी विभाग एवं एसडीएम द्वारा गठित संयुक्त टीम एवं जिला अधिकारियों द्वारा भील आमला के जंगल में महुआ से बन रही अवैध शराब के 8 ठिकानों पर दबिश देकर बड़ी कार्रवाई की गई है।
दबिश के दौरान गांव से दूर घने जंगल के बीच में अवैध शराब कारोबारियों द्वारा महुआ से बनाई जा रही शराब की भट्टीयों को नष्ट किया गया।
"10 लाख की महुआ शराब व लहान हुआ जप्त"