अजमेर/22-4-2020/ अजमेर में कल से जो छूट लॉक डाउन में मिली थी उसे देखकर अगर आप यह सोच रहे हैं की लोककडोवन खुल गया और कोरोना से मुक्ति मिल गई, तो मैं आपको बता देती हूँ कि आप बिल्कुल ग़लत सोच रहे हैं, क्यूँकि लग रहा है कि भीलवाड़ा के बाद अब अजमेर की बारी हैं, ये बात आपको डराने के लिए बल्कि आगाह करने के लिए चेतावनी है। क्यूँकि अजमेर बन गया हैं कोरोना हॉटस्पॉट।
और इसी के कारण अब अजमेर मैं लग सकता हैं महा कर्फ़्यू। सभी सेवाए वापस बंद हो सकती हैं। ये रही उन सभी की लिस्ट जिनके कोरोना पोसिटिवे आए हैं।अब अजमेर में प्रशासन को और भी अधिक सख्ती से कदम उठाने होंगें। साथ ही लोककडोवन का उलंघन करने पर हो सकती हैं सक्त करवाई ओर भरना होगा भारी जुर्माना।
एक महीने की तपस्या के बाद कुछ लोगों की लापरवाही से अजमेर के लिए दुःखद बात है, अजमेर के हित को देखते हुवे प्रशासन को कठोर निर्णय लेने होंगे।
और इसी के साथ आपको बता दूं कि अजमेर से कोरोना पॉज़िटिव के आज बढ़कर 44 नए मामले और आये सामने, यह सभी मुस्लिम मोची इलाके के रहने वाले ही है। लगभग 340 से 350 लोगों का टेस्ट किया गया था। अब उनमे से अजमेर में पिछले 12 घंटे में 79 नए पॉजिटिव आये सामने। अब अभी अभी ताज़ा updete की बात करे तो अजमेर में आंकड़ा बढ़कर हुआ 103, जो कि बहुत की गहन चिंता का विषय है। इसलिए तूफानी टक्कर परिवार की और से सभी से घरों में रहने के लिए विनती की जा रही है कि कृपया घरों में रहकर कोरोना से बचें। और साथ ही घर से बाहर न निकल कर अपने परिवार पड़ोसी रिश्तेदार समाज शहर ज़िला राज्य और देश को सुरक्षित रखने में मदद करें। यही आपकी सच्ची देशभक्ति है।
अजमेर : 12 घंटे में 79 नए पॉजिटिव आये सामने