प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना वायरस के ख़तरे और बचाव को लेकर राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने देश की जनता से संकट की इस घड़ी में संयम बरतने की अपील की.
इस रविवार यानि कि 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी देशवासियों को 'जनता कर्फ़्यू' का पालन करें. ऐसे में लोगों को घर से बाहर निकलने से बचना होगा. सिर्फ़ आवश्यक सेवाओं वाले लोग ही बाहर निकलें.
- मेरा देश की जनता से एक और आग्रह है, वो ये कि हमारे परिवार में जो भी सीनियर सिटिजन्स 65 वर्ष की आयु के ऊपर के व्यक्ति हैं, वो आने वाले कुछ सप्ताह तक घर से बाहर बिलकुल भी न निकलें.
- देशवासियों को इस बात के लिए भी आश्वस्त करता हूं कि सरकार देश में दूध, खाने-पीने का सामान, दवाइयां, जीवन के लिए ज़रूरी ऐसी आवश्यक चीजों की कमी ना हो, इसके लिए तमाम कदम उठाए जा रहे हैं, इसलिए ख़रीददारी की होड़ न करें.
- संकट की इस घड़ी में आपको ये भी ध्यान रखना होगा कि हमारी आवश्यक सेवाओं यानि कि हॉस्पिटलों पर निरंतर दबाव बढ़ रहा है. इसलिए मेरा आपसे ये आग्रह है कि रुटीन चेक-अप के लिए अस्पताल जाने से जितना बच सकते हैं, उतना बचने की कोशिश करें.
- 22 मार्च को रविवार के दिन शाम 5 बजे सभी देशवासी को अपने घर के दरवाज़े, बालकनी और खिड़कियों के सामने खड़े होकर 'कोरोना सेनानियों' का हौसला बढ़ाने हेतु 5 मिनट तक उनके के लिए ताली, थाली और घंटी बजाएं.