शिविर में आए खांसी, जुकाम, नजला व सांस संबंधी रोगी
हर्षित सैनी
रोहतक, 28 नवम्बर। जेआर किसान होम्योपैथी मेडिकल कालेज व दिल्ली की समाजिक संस्था लाल सिंह फाऊंडेशन की ओर से कालेज के अस्पताल में वीरवार को विशेष नि:शुल्क चिकित्सा कैम्प आयोजित किया गया। दिल्ली से आए होम्योपैथी चिकित्सा विशेषज्ञ डा. मोहित व उनकी टीम ने 80 से ज्यादा मरीजों की जांच की और उनका निशुल्क उपचार किया।
कालेज के प्रचार्य डा. एच.एस. मोंडल ने बताया कि अस्पताल में आयोजित चिकित्सा कैम्प में ज्यादातर मरीज बदलते मौसम की वजह से होने वाले रोगों के आए जिनमें खांसी, जुकाम, नजला व सांस संबंधी रोगी थे।
कालेज की ओर से होम्योपैथी चिकित्सक डा. सुमन बलहारा व डा. नवीन ग्रेवाल व रोहित ने आन वाले मरीजों की जांच एवं उपचार किया। इनके अलावा डा. मोहित की टीम के सदस्यों में बर्लिन सिंह, अरुणजीत कौर, संदीप शर्मा व मनीष कुमार ने मरीजों को दवा दी।
कालेज के निदेशक डा. अमरेंद्र ने नई दिल्ली से आए डाक्टरों की टीम का स्वागत किया और निवेदन किया कि वे हर माह इस तरह के नि:शुल्क चिकित्सा कैम्प आयोजित कराएं, संस्थान की ओर से पूरा सहयोग रहेगा।
होम्योपैथी चिकित्सा कैम्प में मरीजों का नि:शुल्क उपचार