"राष्ट्रीय पक्षी मोरो पर किया कुत्तों ने हमला"


"लोगो ने बेमुश्किल से बचाया"
"5 मोर हुए घायल वनविभाग की टीम पहुंची मोके पर"
पुष्कर।30नवम्बर2019।(अनिल) तीर्थ नगरी पुष्कर में आज बड़ी बस्ती श्मशान घाट के पास कुत्तों ने राष्ट्रीय पक्षी मोरो पर हमला बोल दिया जिसके चलते 5 मोर गंभीर रूप से घायल हो गए लोगों ने मोरों को कुत्तों से बेमुश्किल से बचाया और तुरंत प्रभाव से वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया वन विभाग की टीम तुरंत मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और घायल मोरो को उपचार हेतु अपने साथ लेकर गई गोपाल पटेल ने बताया कि उसके घर के आसपास खेतों के अंदर मोरो पर कुत्ते पीछा करके उन्हें हमला कर रहे थे हमारी नजर पड़ते ही हम सभी दौड़े और मोरों को कुतो के हमले से बचाया इस दौरान पांच मोर कुत्तों के हमलों से घायल हो गए जिन्हें वनविभाग की टीम उपचार हेतु अपने साथ लेकर गई।