तीर्थ नगरी में भिखारियों की भरमार


 छोटे-छोटे मासूम बच्चे मांग रहे हैं भीख
 दुकानदार और यात्री सभी परेशान
       पुष्कर।30-11-2019।(अनिल) तीर्थ नगरी पुष्कर में इन दिनों बाजारो में भिखारियों की भरमार होने के कारण स्थानीय दुकानदारों के साथ-साथ यात्री लोग काफी परेशान हो रखे है  यही नहीं छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी पुष्कर आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों के पीछे पड़ कर भीख मांगते नजर आ रहे हैं भीख नहीं देने पर यह मासूम बच्चे और भिखारी उनसे अभद्र व्यवहार करने लग जाते हैं स्थानीय दुकानदारों ने और लोगों ने कई बार टेफ़ पुलिस व प्रशासन को भिखारीयो को पुष्कर से बाहर खदेड़ने की मांग की लेकिन अभी तक इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने से इनके हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे तो वही भिखारियों की तादाद भी बढ़ती जा रही है  नया रंग जी के मंदिर ब्रह्म घाट और ब्रह्मा मन्दिर के आस पास काफी तादाद  में भिखारियों के होने के कारण यात्रियों का निकलना भी दुश्वार हो रखा है प्रशासन स्थानीय लोगों ने प्रशासन और पुलिस से मांग की है कि पुष्कर को शीघ्र ही  भिखारियों से मुक्ति दिलाई  जाए।