आलू के पैक से पायें ब्लीच सी चमक

 


          हर महिला चाहती है कि उसकी स्किन ग्लो करती रहे,  लेकिन कई बार चेहरे पर काले धाग, तिल या दाग धब्बे स्किन की चमक को खत्म कर देते है। इतना ही नहीं, स्किन पूरी तरह से डल नजर आती है। ऐसे में आलू का पैक रामबाण साबित होगा। जो आपके चेहरे को देगा ब्लीच सी चमक। 
        सामग्री:- 2 चम्मच कच्चा आलू का रस, 1 चम्मच कच्चा दूध,1 चम्मच शहद,एक चुटकी हल्दी, 4 से 5 बूंद गुलाब जल। 
       इस्तेमाल का तरीका:- आलू को छिलकर घीस कर या पीस कर उसका रस निकाल लें। अब जूस में कच्चा दूध, हल्दी, शहद और गुलाब जल मिक्स करें। इस पैक से चेहरे पर कुछ देर तक मसाज करें इसके बाद चेहरे को साफ कर लें। आप चाहें तो यह पैक पूरी रात लगा कर सो सकते है। ध्यान रखें की कभी भी आलू के रस को निकाल कर स्टोर करके न रखें क्योंकि आलू का रस काला पड़ सकता है। वहीं अगर हल्दी आपके चेहरे को सूट नहीं करती है तो आप पैक में हल्दी का इस्तेमाल न करें। इस पैक का इस्तेमाल आप रोज कर सकते है।