"दिल्ली के वायु प्रदूषण से राजस्थान प्रभावित"
 



          दिल्ली में प्रदूषण हवा का बुरा असर राजस्थान पर भी पड़ रहा है। दिल्ली का प्रदूषण प्रदेश के भिवाड़ी, जयपुर अलवर की तरफ आ रहा है तो यह हमारे लिए भी चिंता का विषय है। एवं भारत सरकार से कॉर्डिनेट करने की कोशिश कर रहे हैं। उनसे हम अपील कर रहे थे कि ये मुद्दा आप खाली दिल्ली सरकार से ऊपर नही छोड़ें। इससे टॉप प्रायरिटी पर हल होना चाहिए और परमानेंट होना चाहिए। 
         -अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री, राजस्थान।