"खराब होने लगी है जयपुर की हवा" 
 



        जयपुर। 23नवम्बर (भविष्या) जयपुर की हवा एकबारगी फिर खराब होने लगी है बीते दिनों से यहां स्मॉग छाए रहने से हवा में पड़ा पार्टिकल्स मैटर 2.5 और 10 की मात्रा बढ़ गई थी। खासकर इसमें अस्थमा और एलर्जी के मरीजों की परेशानी बढ़ गई थी। एयर क्वालिटी इंडेक्स के मानक के अनुसार एक्यूआई को 0.50 के बीच बेहतर, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच समान्य, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब, और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है। वहीं हवा में पीएम 10 का स्तर और 100 पीएम 2.5 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से ज्यादा नहीं होना चाहिए। सेंट्रल पॉल्यूशन बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार इस माह राजधानी में एयर क्वालिटी लेवल शास्त्री नगर में अधिकतम 466 तक पहुंच गया जबकि पूरे शहर में पीएम 2.5 और 10 का औसत लेवल 249 रहा।